कांग्रेस के शिवपुरी प्रभारी तथा पार्षद नगर निगम ग्वालियर माटू यादव ने पुलिस थाने में लगवाया वाटर कूलर

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर थाने में ग्वालियर के क्षेत्रीय पार्षद माटू यादव ने आज वाटर कूलर लगवाया। वाटर कूलर उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि जैसे सरहद पर हमारे वीर जवान हमारे देश की रक्षा करते हैं वैसे ही शहर में पुलिस हमारी रक्षा करती है। देश के वीर जवानों और शहर पुलिस को मैं सलाम करता हूँ। हमारे राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने सराहनीय पहल कर पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक छुट्टी दी है।

ग्वालियर थाने में वाटर कूलर लगवाये जाने पर पुलिस स्टाफ ने क्षेत्रीय पार्षद को धन्यवाद दिया और साथ ही नया शौचालय का बनवाने के लिए भी कहा। थाना प्रभारी प्रवीन शर्मा जी ने जब मुझे बोला कि पार्शद जी थाने में ठंडा पानी के लिए वाटर कूलर लगवा दो जिससे सभी आने जाने बाले को ठंडा पानी पीने को मिल सके। थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र भदौरिया, चौहान साहब, राकेश कुशवाहा, शकील मंसूरी, लाल सिंह नोरावत, मनोज यादव, रेशव गुप्ता, छोटू जाटव, गौरव जाटव, मनीष जाटव उद्घाटन के वक्त मौजूद थे।



from New India Times https://ift.tt/2ILzAS9