पायलट बनने के लिए क्या होती है योग्यता और कितनी मिलती है सैलरी



पायलट बनने के लिए किसी का भी कम से कम 12वीं पास होना जरूरी होता है। उसके पास फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स में से कोई भी एक सब्जेक्ट भी होना आवश्यक होता है। इसके साथ-साथ बाद में में कम से कम 50% अंक भी होने चाहिए और भारत का नागरिक होना भी जरूरी है। कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 5 फीट होनी चाहिए और उसके लिए आंखों की रोशनी भी परफेक्ट होनी चाहिए। इसके साथ साथ इंग्लिश भाषा पर भी अच्छी कमांड होना आवश्यक है।


12वीं पास करने के बाद कैंडिडेट को स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है। इसके लिए किसी भी छात्र को डीजीसीए यानी कि डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में एडमिशन लेना होगा और इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम भी पास करनी आवश्यक होती है। इसके बाद मेडिकल टेस्ट होता है और फिर ट्रेनिंग दी जाती है।SPL क्लियर करने के बाद कैंडिडेट को प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है। इसके बाद ही ट्रेनिंग पूरी करवाई जाती है। एपीएल और बीपीएल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कैंडीडेट्स को कमर्शियल पायलट बनने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कुछ एग्जाम होते हैं। वह पास करने होते हैं। उसके बाद इन सब प्रक्रियाओं के बाद आप एक कमर्शियल पायलट कहलाते हैं।  अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें

पायलट बनने के लिए टेस्टिंग के और पूरे प्रोसेस में पायलट बनने तक लगभग 25 से 30 लाख रुपए का खर्चा आता है।अगर हम एक पायलट की सैलरी की बात करें, तो कमर्शियल पायलट को लगभग 1.5 लाख रुपए की सैलरी मिलती है।(साभार-आज तक)

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2tK7Tif
via IFTTT