नसीम शेख, भोपाल (मप्र) NIT:
बोगदापुल स्थित कलारी की शिफ्टिंग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय निवासियों ने नाराज़गी और गुस्से के आलम में आज भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े को एक ज्ञापन देकर कलारी को हटाने की मांग की। इससे पहले भी स्थानीय निवासियों ने एक आवेदन अपर कलेक्टर को दिया था लेकिन उस आवेदन पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
कलारी से निकलते हुए शराबियों की गाली-गलौज, मारपीट और हुड़दंगबाजी से आज़िज आकर फिर एक बार भोपाल कलेक्टर के पास अपनी परेशानियों को रखते हुए स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए कलेक्टर सुदाम खाड़े से कलारी को मोहल्ले से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है।
गौरतलब हैं की पिछले महीने शराबियो ने उनेज खान नामक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी तभी से स्थानीय निवासी कलारी को हटाने की मांग भोपाल प्रशासन से कर रहे हैं।
from New India Times https://ift.tt/2SAACAn

Social Plugin