अब बिना मर्जी के WhatsApp ग्रुप में नहीं होगी एंट्री



आज एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसमें जल्द ही एक नया एडवांस सर्च फीचर जोड़ने वाली है और अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक, कंपनी ने खुलासा किया है कि अब इसमें ग्रुप इनवीटेशन जोड़ा जा रहा है।  अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें

Wabetainfo के अनुसार, “WhatsApp आने वाली अपडेट में इस फीचर को और ज्यादा बेहतर करने के लिए इस फीचर पर काम कर रहा है।” हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि ग्रुप इनविटेशन फीचर को आने वाली iOS beta अपडेट मे जोड़ा जाएगा। अब ऊपर बताए गए सोर्स के मुताबिक, फीचर जल्द ही एंड्रॉइड डिवाइस के लिए रिलीज किया जाएगा। सोर्स का कहना है कि “फीचर को रिलीज होने में फिलहाल थोड़ा समय लग सकता है, क्योंकि व्हाट्सएप पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि इस फीचर में किसी प्रकार के बग (समस्या) ना हो।”


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2EANMcB
via IFTTT