BSNL ने इन पांच डाटा प्लान को किया बंद



BSNL ने अपने पांच लंबी अवधी के प्रीपेड STV प्लान को बंद कर दिया है। ये सभी प्लान्स डाटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं। बंद किए गए सभी प्लान 549 रुपये से लेकर 4,498 रुपये तक की कीमत वाले हैं। TelecomTalk के मुताबिक, इन प्लान को केवल तमिल नाडू और चेन्नई सर्किल में बंद किया गया है.  अब घर बैठे कमाए 15000रु महीना,यहाँ क्लिक करें

549 STV प्लान लिस्ट में पहला प्लान है, जो 2जीबी डेली डाटा के साथ आता था और 60 दिनों की वैलिडिटी देता था। इसके बाद 561 रुपये का STV प्लान है, जो 1जीबी डेली डाटा और 80 दिनों की वैलिडिटी देता था। अगला प्लान 2798 रुपये STV प्लान है, जो 1जीबी डेली डाटा 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए देता है। अगले दो प्लान 3,998 रुपये और 4,498 रुपये के STV प्लान है, जो 1.5जीबी और 2जीबी डेली डाटा के साथ आते थे और इनकी वैलिडिटी 365 दिन हैं।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2TmGotF
via IFTTT