रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
थांदला के समस्त पत्रकारों ने आज यहां प्रशासकीय स्तर पर आयोजीत जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह (हनी) बघेल के समक्ष काली पट्टी बांधकर स्थानीय प्रशासन के प्रति विरोध प्रकट करते हुए एक ज्ञापन सौंपा तथा एसडीएम अनिल भाना को थांदला से हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक अनिल भाना को यहां से नहीं हटाया जाता है तब तक पत्रकार सभी प्रशासकीय आयोजनों का बहिष्कार करेंगे।
प्रशासन ने नहीं दी सूचना
ज्ञात हो कि 24 फरवरी को प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण जय किसान ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र किसानों को वितरण करने का कार्यक्रम प्रशासकीय स्तर पर थांदला में आयोजित किया गया था। इस आयोजन की सूचना स्तानीय प्रशासन द्वारा जब 23 फरवरी की देर रात तक भी पत्रकारों को नहीं मिली तब पत्रकारों ने 24 फरवरी की प्रातः वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से आयोजन के बहिष्कार करने व कवरेज न करने की पोस्ट डाली तब प्रशासन नींद से जागा व दोपहर 11.30 बजे के बाद कुछ पत्रकारों को निमंत्रण दिए व अधिकांश पत्रकारों को न देते हुए सूची में फर्जी हस्ताक्षर कर खानापूर्ति की।
पत्रकारों ने बैठक कर लिया निर्णय
पत्रकारों ने मामा बालेश्वर उधान में बैठक आयोजित कर प्रशासन द्वारा की गई इस उपेक्षा व अन्य शासकिय आयोजनों में भी स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों की लगातार उपेक्षा पर कड़ी निंदा करते हुए विरोध का निर्णय लिया व मामा बालेश्वर दयाल उद्यान से काली पट्टी बांधकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आयोजन स्थल के गेट पर पहुंचे व जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पत्रकारों को समझाने, मनाने के प्रयास में क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर प्रबल सिपाहा, एसडीओपी मनोहर गवली भी आये परन्तु पत्रकारों ने अपना विरोध जारी रखा।
प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन
जब जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो पत्रकारों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की तब प्रभारी मंत्री अपनी कार से बाहर आये व सड़क पर खड़े होकर पत्रकारों की बातों को गम्भीरता से लिया व उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जब प्रभारी मंत्री ने एसडीएम को केवल समझाइश देकर छोड़ दिया तब पत्रकारों ने कार्यक्रम का कवरेज न करने का निर्णय लेकर आयोजन स्थल से निकल गए।
यह भी लिया गया निर्णय
इस मुद्दे के अलावा उपस्थित सभी पत्रकारों ने सामूहिक रूप से अन्य निम्न निर्णय भी लिए हैं और इन निर्णयों पर सभी पत्रकार साथी ने सामूहिक रूप से अपना मत प्रकट किया।
सर्वानुमति से यह निर्णय हुआ है कि
पीएन वाइस (अनाधिकृत) पोर्टल के माध्यम से पवन नाहर जो पत्रकार नहीं होकर अपने आपको पत्रकार साबित करने के लिए प्रशासन को गुमराह कर पत्रकारों व प्रशासन के बीच खाई पैदा कर रहा है तथा प्रशासन के बीच महत्व साबित करता है इसलिए तय किया कि पीएन वाइस के पवन नाहर को प्रशासन महत्व देगा अथवा जो भी विभाग या संस्था महत्व देगा वहां अन्य पत्रकार शामिल नही होंगे व न ही कवरेज देंगे। उक्त व्यक्ति द्वारा हमेशा प्रशासन को गुमराह कर यह प्रकट किया जाता है कि वह सभी पत्रकारों को सूचना दे देगा व समाचार भी प्रकशित करवा देगा, इस तरह से प्रशासन के समक्ष अपना महत्व दर्शाता है इसलिए उसके भी बहिष्कार का निर्णय लिया गया।
from New India Times https://ift.tt/2SXY6nZ

Social Plugin