आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
‘‘पूरे पौने पांच साल बीत जाने तक उन्हें गरीब, आदिवासी, किसान और नौजवान की याद नहीं आती है लेकिन चुनाव आते ही उन्हें सब याद आने लगते हैं। अब उन्हें फिर से राममंदिर की याद आने लगी है और यह याद इसलिये भी आती है ताकि वे मूल समस्या से जनता का ध्यान मोड सकें अर्थात जनता को फिर से गुमराह कर सकें। मैं आपको आगाह करने आया कि हमें भाजपा की इस चाल से बचना होगा”, उक्त उदगार आज जिले के युवा नेता श्री नकुलनाथ जी ने पातालकोट के आदिवासी बाहुल्य अंचल चिमटीपुर (छिंदी) व तामिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अपने प्यार, विश्वास व ताकत से आपने कांग्रेस की सातों सीटों पर परचम लहराया है, लोकसभा चुनाव में भी सभी कार्यकर्ताओं को इसी कर्मठता का परिचय देना होगा। श्री नकुलजी ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर जाकर अब यह संदेश दे कि हर नौजवान के हाथों को काम और किसानों की उपज को उचित दाम दिलाना ही कांग्रेस का प्रमुख लक्ष्य है। श्री नकुलजी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी द्वारा पातालकोट में किये गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुये कहा कि एक दौर था जब पातालकोट में बिजली उपलब्ध कराने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा था कि हमें बिजली नहीं चाहिये और आज जब टावर की मांग की तो पता चला कि बिजली का नहीं उन्हें मोबाइल का टावर चाहिये। श्री नकुलजी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढाते हुये कहा कि श्री कमलनाथजी ने किसानों की कर्ज माफी के साथ अपने वचनों को पूरा करना प्रारंभ कर दिया है। वे निश्चित समय सीमा में सभी वचनों को पूरा करेंगे।
अपने आत्मिक उद्बोधन में श्री नकुलनाथ ने कहा कि आपने अपने लाडले नेता श्री कमलनाथजी को पिछले 38 वर्षो मे भरपूर स्नेह आशिर्वाद और शक्ति देकर उनके हाथों को मजबूत बनाया है, अब वे भी चाहते हैं कि वही प्यार और विश्वास उन्हें मिले ताकि वे शेष कार्यों की पूर्ती के लिये सक्षम बन सकें। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, विधायक कमलेश, सुनील उइके, जमील खान, कमल राय, मनमोहन साहू, सुंदर पटेल सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2tAdg3F


Social Plugin