फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक किराने की दुकान पर सुबह पुलिस वालों की भीड़ लग गई यह पुलिस वाले भी हैरान थे के क्या कोई चोर सिर्फ नामी कंपनी की सिगरेट की चोरी करने आता है वह भी कार से। दरअसल यह चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। यह बहराइच में ऐसी पहली चोरी है जिसमें वेलमेन्टेन चार चोर फोर व्हीलर गाड़ी से आते हैं और एक किराना थोक व्यवसायी की शॉप का शटर तोड़ कर अंदर जाते हैं और फिर 2 लाख से भी ज़्यादा की सिगरेट और डेढ़ लाख तक रखे कैश पर हाथ साफ कर बड़ी आसानी से निकल जाते हैं। चोरी की यह घटना बहराइच शहर के बीचों बीच स्थित किराना गली की है जहाँ चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरी की यह पूरी घटना अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है।
गुरुवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पहुँचता है तो दुकान का का ताला टूटा देख दुकानदार के होश उड़ जाते हैं। दुकान मालिक ने बताया के मेरी दुकान से सिर्फ महंगी सिगरेट और कैश चोरी हुआ है।
शहर के बीचों बीच चोरी की इस बड़ी वारदात से किराना व्यापारियों में काफी गुस्सा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है और जल्द ही इस चोरी के खुलासे की बात कह रही है।
from New India Times https://ift.tt/2XtFevD

Social Plugin