लगभग 3 लाख रुपये कीमत के खोये हुये 25 मोबाइल बरामद

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर सेल क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा विभिन्न तिथियों में खोये हुए मोबाइलों के संबंध में प्राप्त सूचनाओं पर मेहनत व कुशलता से कार्यवाही करते हुए एवं उपलब्ध तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए लगभग 3 लाख रुपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के 25 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अपने खोये हुए मोबाइल को पुनः प्राप्त कर मोबाइल स्वामियों द्वारा काफी प्रशन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया गया।



from New India Times https://ift.tt/2tJhF4v