पीयूष मिश्रा/अश्वनी मिश्रा की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
सिवनी/छपारा (मप्र), NIT:
प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना के तहत छपारा में आयोजित कार्यक्रम में भारी अव्यवस्थाओं के बीच क्षेत्र के हजारों किसान सुबह से शाम होते तक भूखे प्यासे परेशान होते नजर आये। यही नहीं जिला प्रशासन ने जुरतरा की घटना से सबक सीखने के बजाय कार्यक्रम स्थल के करीब शासकीय स्कूल के प्रांगण में ही तीन हजार किसानों के लिए खुले में ही भोजन बनवा दिया। इस आयोजन से जिले के प्रभारी मंत्री और बालाघाट सिवनी सांसद तथा मंडला सिवनी सांसद तथा केवलारी विधायक सहित सिवनी विधायक और केवलारी के पूर्व विधायक ठाकुर रजनीश सिंह सहित क्षेत्र के कई कांग्रेसी नेताओं के नदारद रहने से कांग्रेस सरकार द्वारा आयोजित जय किसान ऋण माफी आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
उल्लेखनीय हो की छपारा के ऐरीगेशन ग्राउंड में 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से जय किसान ऋण माफी योजना का कार्यक्रम जिला प्रशासन और कृषि कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित कराया गया था। कृषि विभाग के अनुसार इस आयोजन में क्षेत्र के तीन हजार किसानों को बुलवाने का दावा किया गया था जबकि कार्यक्रम में एक हजार से कम किसान ही नजर आ रहे थे। छपारा के ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यक्रम में पहुंचे हजारों किसानों को सुबह 11 बजे ही बुला लिया गया था। लेकिन भरी दोपहर होने तक भी ना तो उन्हें भोजन प्राप्त हुआ और ना ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में सिर्फ बरघाट विधायक अर्जुन काकोडिया पहुंचे थे जबकि जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे और बालाघाट सिवनी सांसद बोधसिंह भगत तथा मंडला सिवनी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते सहित केवलारी विधायक राकेश पाल और सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन भी नदारद रहे। यही नहीं छपारा नगर के अलावा क्षेत्र के कई कांग्रेसी नेताओं और क्यों लारी के पूर्व कद्दावर विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने भी इस कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी।
स्कूल प्रांगण में ही बनवा दिया तीन हजार किसानों का भोजन
जिला प्रशासन ने हाल ही में घटी जुरतरा घटना से सबक सीखने की बजाय कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही शासकीय स्कूल के खुले प्रांगण में 3 हजार किसानों के लिए भोजन बनवाया दिया। जहां बड़े-बड़े गैस सिलेंडर के अलावा खाना बनाने की भट्टीया और बर्तन रखे हुए थे और उस स्थल के पास ही इस स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे खेलते हुए नजर आ रहे थे।
विधायक के लिये स्वादिष्ट भोजन और मिनरल वाटर, किसान शाम तक रहे भूखे
जय किसान ऋण माफी आयोजन को लेकर भी जिला प्रशासन सहित कृषि विभाग की भूमिका पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल इस कार्यक्रम में पधारे बरघाट विधायक अर्जुन काकोडिया छपारा के रेस्ट हाउस में मिनरल वाटर के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते रहे और कार्यक्रम में क्षेत्र से आए हजारों किसान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक भोजन के लिए यहां वहां भटकते नजर आये। जैसे तैसे 4 बजे के बाद इन किसानों को भोजन करवाया गया तो उस स्थल पर भी भारी अव्यवस्था देखने को मिली और क्षेत्र के ज्यादातर किसान खाली प्लेट लेकर भोजन स्टाल के आसपास घूमते नजर आए और सैकड़ों किसान भूखे पेट ही अपने अपने गांव की ओर रवाना हो गये।
from New India Times https://ift.tt/2H6zSRj


Social Plugin