संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती हुई मिली युवती की लाश

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

सीतापुर थाना कोतवाली तालगांव इलाके के नंदपुरवा ग्रामसभा बेल्हारी मजिगवां में बृहस्पतिवार को दोपहर गांव के बाहर संकट मोचन हनुमान जी की बाग स्थित मजिगवां के पूरब में संदिग्ध अवस्था में एक युवती की लाश आम के पेड़ की डाल पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली।

परिजनों ने बताया कि मृतका सुबह से घर से निकली थी लेकिन घर वापस नही आयी। उसके बाद परिजन वा गांव के लोगों ने तलाशना शुरू कर किया तो गांव वालों ने गांव के बाहर मंदिर की बाग में फांसी के फंदे से लटकता पाया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना तालगांव पुलिस पहुच जांच शुरू की।

मृतक लड़की की पहचान पूजा पुत्री रामदास निवासी नंदपुरवा ग्रामसभा बेल्हारी मजिगवां उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं इस पूरी घटना के बाद पिता ने बताया कि पूजा सुबह से घर से निकली थी लेकिन घर वापस नहीं आयी। पिता का कहना है लड़की की दिमागी हालात ठीक नही थी। गांव वालों ने गांव के बाहर मंदिर की बाग में काले गमछे से फांसी के फंदे से लटके होने की खबर दी। खबर पाकर गांव में सनसनी फैल गयी और सभी लोग बाग की तरफ भागे। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

घटना की सूचना पाकर थाना तालगांव कोतवाली प्रभारी ह्रदय नाथ चतुर्वेदी, पुलिस फोर्स एस आई त्रिभुवन कुमार हेड का0 राजेश यादव, का0 धर्मेंद्र बहादुर सिंह, महिला का0 कु0 नीता के साथ मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना करके शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।



from New India Times https://ift.tt/2IKq3L8