पवन परूथी/गुलशन परूथी, शिवपुरी (मप्र), NIT:
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध प्रशासन सख्ती के साथ कार्यवाही करेगा। ऐसे दुकानदार जो हितग्राहियों के राशनकार्ड अपने पास जमा रखेंगे, उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज शिवपुरी जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान करैरा तहसील के तहत दिनारा क्षेत्रांतर्गत अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम डबरा, अलगी आदि में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हितग्राहियों ने शिकायत की कि दुकानदार और पंचायत सचिव द्वारा अपने पास जमा कर लेते है। शिकायत को खाद्य मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए प्रशासन के अधिकारियों को संबंधित दुकानदार के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने और पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए।
from New India Times https://ift.tt/2IDQMZU

Social Plugin