अब्दुल वाहिद काकर, धुले/ नई दिल्ली, NIT:
पुलवामा हमले के बाद रक्षामंत्री की अब तक की सबसे बड़ी मीटिंग हुई जिसमें दुनिया भर में बैठे अपने टॉप अफसरों को दिल्ली बुलाया गया साथ में तीनों सेनाओं के मुखिया के संग धुलिया के सांसद तथा रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं जिसमें बैठक के जरिए सरकार सुरक्षा चुनौतियों को लेकर अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेगी।
पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश
रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे का कहना है कि इस बैठक के जरिए सरकार सुरक्षा चुनौतियों को लेकर अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेगी और पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव बनाने के लिए घाटी में उसके सारे तंत्र को खत्म किया जा रहा है। 150 अलगाववादियों को हिरासत में लिया जाना इसी सख्ती का नतीजा है।
सेना पर किसी भी तरह का हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो
उधर, पुलवामा हमले को लेकर बने हालात पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर रही हैं। दो दिनों तक बैठक दिल्ली में चलने वाली इस बैठक में 42 देशों में पदस्थ भारत के डिफेंस प्रतिनिधि (अटैची) भी मौजूद रहेंगे। ये भारतीय दूतावासों से जुड़े वे अफसर होते हैं, जो सैन्य क्षेत्र से जुड़े मामलों को देखते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में अमेरिका, रूस और अन्य मित्र राष्ट्रों सहित दुनिया के महत्वपूर्ण देशों के साथ संबंधों पर विस्तृत चर्चा होनी है। विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी सैन्य संबंधों पर अपने विचार रखने के लिए भाग लेंगे।
from New India Times https://ift.tt/2Te5P0A

Social Plugin