हिंदू महासभा के नेताओं ने महात्मा गांधी के पुतले को मारी गोली, फिर पेट्रोल छिड़कर फूंका, लगाए 'गोडसे जिंदाबाद' के नारे, VIDEO

चार आसान से सवालों का जवाब देकर जीते Paytm कैश 
पूरे देश में बुधवार को शहीद दिवस के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Death Anniversary)को श्रद्धांजलि दी गई. 71 साल पहले 30 जनवरी के दिन नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse)नाम के हत्यारे ने अहिंसा के इस पुजारी की हत्या कर दी थी. लेकिन इसी मौके पर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बुधवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक शर्मनाक हरकत की. उन्होंने महात्मा गांधी के पुतले पर तीन गोलियां मारीं, पेट्रोल छिड़कर पुतले को फूंका और मिठाई बांटी. इतना ही नहीं इस दौरान 'गोडसे जिंदाबाद' के नारे भी लगाए गए. राष्ट्रपिता का इस तरह अपमान करने पर इन लोगों के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई होगी अभी तो यही सवाल पूछा जा रहा है. हालांकि, फिलहाल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. चार आसान से सवालों का जवाब देकर जीते Paytm कैश 




from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2sYTTkC
via IFTTT