Jio, Airtel, BSNL या Vodafone में किसका 100रु से कम कीमत है बेस्ट प्लान


100 रुपए के अंदर आने वाले प्लान में सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस Jio के 98 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की। जियो का इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर कुल 2जीबी डाटा मिलता है। वहीं, इस प्लान में लोकल, एसटीडी और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही यूजर्स को रोजाना 300 फ्री एसएमएस मिलेंगे हैं।  चार आसान से सवालों का जवाब देकर जीते Paytm कैश 

Airtel 95 रुपए का प्लान ऑफर करती है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को 500एमबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। हालांकि इस प्लान कंपनी फ्री कॉलिंग ऑफर नहीं करती है।

Vodafone और Idea के  95 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस पैक में यूजर्स को 500एमबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। वहीं, इस रिचार्ज को कराने के बाद आपकी कॉल रेट 1 पैसा प्रति सेकंड लगेगी।  चार आसान से सवालों का जवाब देकर जीते Paytm कैश 

BSNL ने हाल ही में अपने 99 रुपए वाले प्रीपेड पैक में कुछ बदलाव किए हैं। बदलाव के बाद बीएसएनएल के इस रीचार्ज पैक की वैधता 24 दिन हो गई है। इस पैक में प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल और पर्सनलाइज़्ड रिंग बैक टोन का एक्सेस मुफ्त ही मिलेगा।

इसे भी पढ़ें -
Vodafone ने लॉन्च किए 3 नए रिचार्ज प्लान
Vivo V15 Pro स्मार्टफोन भारत में 20 फरवरी को होगा लॉन्च
5,000 रुपए से कम कीमत के शानदार फोन
BSNL ने लॉन्च किया 78रु का प्लान, हर दिन मिलेगा 3GB डाटा
Jio यूजर्स को फ्री में मिल रहा है 10GB डेटा



from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2MHAZrp
via IFTTT