Samsung Galaxy A8+(2018) को मिली नई अपडेट


Samsung  ने Galaxy A8+ (2018) के लिए नई अपडेट रोल-आउट करनी शुरू कर दी है। स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया गया था और कंपनी ने अब इसकी परफॉर्मेंस में और अधिक सुधार करने के लिए एक नई सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज की है। पाएं 50GB 3G/4G डाटा फ्री

यह सॉफ्टवेयर अपडेट वर्जन नंबर A730FXXS3BSA3 के साथ ही कई सुधार भी लेकर आती है।इस अपडेट की खासियत इसमें शामिल जनवरी सिक्योरिटी पैच अपडेट है। सैमसंग ने दिसंबर सिक्योरिटी पैच को छोड़ते हुए स्मार्टफोन के लिए सीधा जनवरी सिक्योरिटी पैच रिलीज किया है। अपडेट स्मार्टफोन के लिए सिस्टम स्टेबिलिटी के लिए कई सुधार लाती है। यह नया पैच फिलहाल Puerto Rico और Mexico में रिलीज किया गया है।

इसे भी पढ़ें-

Jio यूजर्स को फ्री में मिल रहा है 10GB डेटा



from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2WuJtH1
via IFTTT