जाने Jio के बेस्ट कालिंग प्लान के बारें में


आज हम आपको जियो के उस प्रीपेड प्लान के बारे में बताएँगे जिससे आपको रिचार्ज करना चाहिए ताकि बेकार में डेटा बर्बाद न हो और पैसे की भी बचत हो जाए.रिलायंस जियो का यह प्लान स्मार्टफोन में यूज करने के लिए सबसे सस्ता प्लान है. Republic Day के मौके पर पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें


98 रूपये
इस प्लान में आप अनलिमिटेड वॉईस कॉलिंग और विडियो कॉलिंग कर सकते हैं. इस 98 रूपये के प्लान में आपको थोड़ा-बहुत इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए डेटा भी मिलता है. नेट यूज करने के लिए 2GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. इसके साथ ही टेक्स्ट मैसेजिंग के लिए 300 SMS मिलता है. और इस प्लान में पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसलिए अगर आप या आपके दोस्त स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और नेट कम चलाते हैं या चलाते ही नहीं है तो ये प्लान एकदम बेस्ट है. 49 रूपये

सबसे बेस्ट कॉलिंग प्लान जियो का ये ही है लेकिन यह प्रीपेड प्लान स्मार्टफोन में काम नहीं करता है. ये 49 रूपये वाला प्लान सिर्फ और सिर्फ जियोफोन 1 और जियोफोन 2 में काम करता है और इन्हीं दो फीचर फोन में आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.50 रूपये से भी कम कीमत के इस प्लान में आपको 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा, 1GB इन्टरनेट डेटा और 50 SMS भी दिया जाता है. इसके साथ जियो की सभी ऐप सर्विस जैसे जियो' टीवी, जियो सिनेमा आदि का आनंद जियो फोन में भी मिलता है. Republic Day के मौके पर पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें.



from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2G5Mbgl
via IFTTT