चीनी कंपनी Cagabi Mobile ने दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च किया है। इसके पहले रिलायंस ने Lyf Flame 3 2,999 रुपए में लोन्च किया था. पर Cagabi के इस मोबाइल के फीचर्स उस फोन से बेहतर हैं।
फीचर
Cagabi के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट करता है. 5 इंच का HD डिस्प्ले है जिसमें 2.5D गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। MediaTek का MT6737 प्रोसेसर है। फोन 6.0 Marshmallow पर चलता है. फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। Republic Day के मौके पर पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें.
कैमरा की बात करे तो 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो LED फ्लैश के साथ आता है. फोन में 2200mAh की बैटरी है। फोन में Microusb पोर्ट और 3.5mm पोर्ट मिल जाता है। फोन को अच्छा लुक देने के लिए मेटेलिक फ्रेम और प्लास्टिक बॉडी से बनाया है।ये फोन ऑनलाइन आपको 2700 रूपये में मिल जायेगा.
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2VwBxnS
via IFTTT

Social Plugin