भारत में टेलीकॉम सेक्टर अब अपने यूजर्स को काफी फायदा देने लगा है, कारण है रिलायंस जियो का अपने प्लान में बदलाव करना. हम देख रहें हैं कि किस तरह से वॉयस कॉल्स और डेटा मुफ्त में दिए जा रहें हैं. तो वहीं अपने यूजर्स को अपने पास रखने के लिए कंपनियां लगातार अपने प्लान्स में बदलाव कर रहीं हैं. आज हम JIO के ऐसे प्लान के बारें में बतायेंगें जिसकी कीमत 100 रु से कम है | Republic Day के मौके पर पाए 400रु का फ्री Paytm कैश यहाँ क्लिक करें.
Jio के पास इस वक्त 100 रुपये के भीतर 5 प्लान है. जिसमें दो शैशे पैक्स और जो जियो फोन यूजर्स और एक रेगुलर यूजर्स के लिए है. इनकी कीमत 98 रुपये हैं. प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसमें यूजर्स को 2 जीबी 4 जी डेटा, 300 एसएमएस, अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉल वो भी बिना एफयूपी के साथ मिलता है. प्लान के जियो एप मुफ्त में मिलते हैं.
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2FOpUEl
via IFTTT

Social Plugin