Google ने काईओएस के साथ WizPhone WP600 फीचर फोन को इंडोनेशिया के इवेंट में लॉन्च कर दिया है. Google के इस फोन में कई सारे एप्स को शामिल किया गया है जिसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स, गूगल सर्च और दूसरी चीजों को शामिल किया गया है.
400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
WizPhone WP600 को इंडोनेशिया में 99,000 IDR की कीमत पर लॉन्च किया गया है तो वहीं इस फोन की भारत में कीमत 500 रुपये होगी. हालांकि गूगल की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा कि नहीं. WizPhone WP600 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इस फोन की खास बात ये है कि ये फोन रिलायंस जियो के फोन को टक्कर देगा. दोनों फोन एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं जो KaiOS है.
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2TbMQAk
via
IFTTT
Social Plugin