प्रयागराज। “इंसानियत से बड़ा रिश्ता और मानवता से बडा कोई धर्म नही होता” इस कथन को सत्य साबित करते हुऐ प्रयागराज मे अध्ययनरत छात्रों ने एक मिशाल पेश किया. गुरूवार को अलग अलग क्षेत्र के छात्रों ने एक टीम बनाकर आपसी सहयोग से सिविल लाईन्स स्थित संदेश एकेडमी मे दिव्यांग बच्चो को स्वेटर, कापी, पेन्सिल, रबर, कटर और बिस्किट वितरित किया. पिछले वर्ष 26 जनवरी को एक प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट कार्य हेतु उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से सम्मानित टीम के सुशान्त पाण्डेय, वेद प्रकाश पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय ने अपने मित्र पार्थ पाण्डेय, करन, श्रवन और यश के साथ मिलकर वितरित किया. इन्होने कहा कि हम सभी को जरूतमंदो के बारे में सोचना चाहिये और जितना हो सके सहयोग करना चाहिये. यही हमारा कर्तव्य है और यही हमारा धर्म है. सहयोग करने वालो में
पुष्कर पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, विकास पाण्डेय लाला, अमित गुप्ता, राधेश्याम ओझा, प्रकाश भास्कर पाण्डेय, अनूप दुबे, आदित्य दुबे, राहुल भारती, राकेश ओझा, विनय पाण्डेय, करन शुक्ला, नीरज कुमार, मनु,प्रियंका, शिवम सिंह, मयंक आदि रहे.
The post युवा छात्रों ने पेश किया मानवता की मिशाल, दिव्यांग बच्चों में पठन-पाठन सामग्री वितरित appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2Tfmbmp
via IFTTT
Social Plugin