युवा संसद के आयोजन से मिली विकास की जानकारी: उपेन्द्र तिवारी

बलिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र द्वारा आजमगढ़ कमिश्नरी के तीनों जनपद की युवा संसद माल्देपुर स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित की गयी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उभरता भारत विषय पर युवा संसद आयोजित की गयी. इस युवा संसद में बलिया, आजमगढ़ एवं मऊ के यूथ आइकन, छात्र संघ के पदाधिकारी एवं युवा प्रतिनिधि युवा सांसद के रूप में उपस्थित रहे.

युवा संसद का शुभारम्भ पार्टी के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल जी एवं मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित मुख्य अतिथि मंत्री उपेन्द्र तिवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष रणजीत राय द्वारा किया गया. युवा संसद के सभापति के रूप मेें सदन के सदस्यों की सहमति से भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री देवेन्द्र यादव को चुना गया और उनके द्वारा सदन की कार्यवाही की अनुमति के बाद सदन में आये प्रतिनिधियों द्वारा अपनी बात रखी गयी. मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि युवा संसद के आयोजन से विकास की जानकारी मिल रही है. हमें खुशी है कि हमारा युवा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से परिचित है. इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री राय, रंजना यादव, प्रेम प्रकाश राय, संजीव डम्पू, नीरज सिंह, विजय शुक्ल, शशांक शेखर त्रिपाठी, अंकुर उपाध्याय, अमित सिंह, धर्म भारती, रजनीश चौबे, मुन्ना कुमार, पप्पू पाण्डेय आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे तथा संचालन मनोज त्रिपाठी ने किया.

The post युवा संसद के आयोजन से मिली विकास की जानकारी: उपेन्द्र तिवारी appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2Tgyajt
via IFTTT