आर्थिक गणतंत्र की स्थापना को लेकर किया धरना प्रदर्शन, भरी हुंकार

बलिया। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी महाआन्दोलन के तहत जिलाधिकारी कार्यालय, बलिया पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन देश में आर्थिक न्याय व आर्थिक गणतंत्र की स्थापना करने की मांग को लेकर किया गया. जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी को प्रेषित किया गया.

आर्थिक गणतंत्र रैली को प्रमुख रूप से अरविंद गोंडवाना, जीउत गोंड, सूचित गोंड, छितेश्वर गोंड, एडवोकेट अशोक गोंड, बच्चा लाल गोंड, सुशील गोंड, शिवशंकर खरवार, अनिल खरवार, सुरेश शाह, सुदेश शाह, मुलायम गोंड, उपेन्द्र गोंड, श्रीभगवान तिवारी, राजेश त्रिपाठी, रामाकान्त गोंड, रमेश गोंड, दिनेश गोंड, गुप्तेश्वर गोंड भोला, श्रीपति गोंड, आदित्य पासवान, आईपीएस के उपाध्यक्ष अग्रेस मौर्या, बच्चा लाल मौर्या, वकील गोंड, दादा अलगू गोंड, शुभम गोंड, रामचन्द्र जेठवन्त, रामनारायण गोंड, रामविलास गोंड ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड तथा संचालन जिला सचिव परशुराम खरवार ने किया.

The post आर्थिक गणतंत्र की स्थापना को लेकर किया धरना प्रदर्शन, भरी हुंकार appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2B3HsIu
via IFTTT