सिकंदरपुर में उत्पाती बंदर का आतंक, छात्रा को काटा

सिकंदरपुर(बलिया)।सिकंदरपुर-बलिया मार्ग पर स्थित आरपी डिजिटल ऐकेडमी में बुधवार की सुबह विद्यालय में पढ़ने आई 5 वर्षीया नर्सरी कक्षा की छात्रा राजेश्वरी कुमारी पुत्री अजय देवगरवाल निवासी रहिलापाली बड्ढ़ा को एक उत्पाती बंदर ने चेहरे पर काट लिया. आनन फानन में विद्यालय प्रशासन और छात्रा के परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज किया गया.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पूरे सिकंदरपुर नगर में उत्पाती बंदरों ने अपने उत्पात से सभी आम जनों को दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर कर दिया है. पिछले कुछ महीनों में दर्जनों बच्चे बुड्ढे और युवकों को इन उत्पाती बंदरों ने अपना शिकार बनाया है. वहीं दूसरी तरफ शासन-प्रशासन व नगर पंचायत सिकन्दरपुर की तरफ से इन उत्पाती बंदरों के उत्पात की रोकथाम के लिए कोई भी प्रयास न किए जाने से आम जनमानस में भारी स्तर पर आक्रोश व्याप्त है.

The post सिकंदरपुर में उत्पाती बंदर का आतंक, छात्रा को काटा appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2RXarIH
via IFTTT