बांसडीह(बलिया)। स्व द्रौपदी देवी चैलेंज ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला हालपुर और बलिया के बीच हालपुर के मैदान पर खेला गया. जिसमें हालपुर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया की टीम ने 13.2 ओवर में 70 रन पर सिमट गई. विवेक ने सबसे अधिक 19 रन बनाये. मोनू चौधरी ने 4 विकेट छोटू सिंह ने 3 विकेट लिए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हालपुर की टीम ने 5.3 ओवर में 71 रन बनाकर 10 विकेट से विजयी. हुई मोनू सिंह ने 44 और चंकी सिंह ने 20 रन बनाये. मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह रहे. उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये. खेल में हार जीत लगी रहती है. खिलाड़ी यही देखता है कि हमे विरोधी टीम को हराना है. आज क्रिकेट दुनिया का प्रसिद्ध खेल बन चुका है.
अमित सिंह पिंकू , अनिल यादव , शैलेन्द्र सिंह , शोभित सिंह , डब्लू उपस्थित रहे. कमेटी अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया. कमेंट्रेटर विकास सिंह, बड़क सिंह, सन्दीप सिंह तथा
अम्पायर उमेश साहनी लक्ष्मण साहनी आदि रहे.
The post बलिया को हालपुर ने 10 विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2CZPsKD
via IFTTT
Social Plugin