मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ ए आर सलामत के पुत्र शाह नवाज़ का निकाह और वलीमा (रिसैप्शन) महाराष्ट्र के ऐवला में एक गरिमामय समारोह में सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रीय सांसद नंद कुमार सिंह चौहान एंव नवनिर्वाचित विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया सहित पूर्व महापौर अतुल पटेल , मोमिन जमाअत के सचिव एडवोकेट शाहिद मोहम्मद अंसारी, मोमिन जमाअत के उपाध्यक्ष हाजी आरिफ अंसारी अलीग, ऐजाज़ अंसारी आदर्श लाज, मदरसा जामिया आएशा सिद्दीक़ा के अध्यक्ष मलिक सेठ मालेगांव वाले, सीनियर एडवोकेट मोहन लाल प्रजापति, सिंधी समाज के प्रतिनिधि भावन दास सहित नगर के गणमान्य महानुभवों ने शिरकत करके नव दम्पत्ति को अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।मोमिन जमाअत के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने सभी का आभार मानते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।
from New India Times http://bit.ly/2sTDail
Social Plugin