रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले में बीते लगातार 4 दिनों से शीत लहर और कपकपाती ठंड के चलते झाबुआ कलेक्टर ने जिले की तमाम स्कूलों की आज दिनांक 29 को छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। कपकपाने वाली ठंडी हवाओं के चलते जनजीवन पर खासा असर पड़ा है जिसके चलते आम जनों की दिनचर्या ही बदल गई है। इसी को मद्देनजर रखते हुए खासकर नौनिहालों की सेहत तबीयत ना बिगड़े इस लिए जिला प्रशासन ने स्कूलों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया है।
from New India Times http://bit.ly/2sTH9eW
Social Plugin