प्रयागराज, योगगुरु बाबा रामदेव कुंभ में एक अभियान चला रहे हैं। वह साधुओं और संतों के बीच समय बिता रहे हैं। योग गुरू साधुओं से खास किस्म का दान मांग रहे हैं ?
योगगुरु बाबा रामदेव प्रयागराज में आयोजित कुंभ मे पहुंचे हैं और नशामुक्ति अभियान चला रहें हैं। वह सभी अखाड़ों में जाकर साधु-संतों से चर्चा कर रहे हैं।
रामदेव साधु-संतों व नागाओं को जागरूक करते हुए उनसे धूम्रपान न करने की अपील कर रहे हैं। बाबा उनसे चिलम आदि दानस्वरूप मांग रहे हैं।
बाबा रामदेव ने निरंजनी अखाड़े सहित कई अखाड़ों में जा-जाकर कहा कि साधु- संत ही समाज को राह दिखाते हैं, ऐसे में उनका धूम्रपान छोड़ना और स्वस्थ रहना आवश्यक है।
बाबा रामदेव के नशामुक्ति अभियान का कुंभ मे बड़ा असर पड़ रहा है। उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए कई संत व नागा चिलम और धूम्रपान छोड़कर अपना चिलम सहर्ष उन्हें सौंप रहे हैं।
बाबा रामदेव ने अपने इस अभियान को लेकर बताया कि यह एक छोटा सा प्रयास है। चूंकि बड़ी संख्या में साधु-संत व भिक्षु कुंभ मे आयें हैं। इसलिये एक जगह पर सभी से मिलने का और अपनी बात कहने का यह अच्छा मौका है।
from News85.in http://bit.ly/2DKxSfv
Social Plugin