70 करोड़ Email ID और 2 करोड़ पासवर्ड हुए लीक


एक बड़े रिसर्चर TroyHunt ने इस बड़े डाटा लीक का पता लगाया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह 2013 के बाद से सबसे बड़ा डाटा ब्रीच हुआ है। 2013 में 300 करोड़ लोगों के Yahoo अकाउंट्स ब्रीच हुए थे। 400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

इस लेटेस्ट रिपोर्ट का कहना है कि इस साल 773 मिलियन यानी 77 करोड़ 30 लाख लोगों की ईमेल ID और 2 करोड़ 10 लाख पासवर्ड लीक हुए हैं, जिसे TroyHunt ने “Collection #1” का नाम दिया है। आम भाषा में बोले तो यह “कुल 2,692,818,238 rows के ईमेल और पासवर्ड का एक सेट है।” आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड सिक्योर है या फिर उनका भी डाटा ब्रीच हुआ है तो आप इसके लिए ‘Haveibeenpwned.com‘ (HIBP) वेबसाइट में जाके अपनी इसके होम पेज पर अपनी ईमेल आईडी डाल कर चेक कर सकते हैं।

from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2Cr5EEB
via IFTTT