Reliance Jio कंपनी का दिसंबर क्वॉर्टर में नेट प्रॉफिट 65% बढ़कर 831 करोड़ रुपये हो गया।यह बढ़ोतरी कस्टमर बढ़ने से देखने को मिली है।कंपनी कस्टमर बेस दिसंबर अंत तक 28 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी समय 16 करोड़ यूजर्स था।
400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Reliance इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो की फैमिली में अब 28 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा हम आगे भी कस्टमर्स को अफोर्डेबल प्राइस में हाई क्वॉलिटी डाटा देते रहेंगे। अक्टूबर-दिसंबर 2018 क्वॉर्टर में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 50.9% बढ़कर 10,383 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी पीरियड में यह आंकड़ा 6,879 करोड़ रुपये था।
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2RCtMyA
via
IFTTT
Social Plugin