Xiaomi Redmi 6A और Redmi 6 को मिला नया सिक्योरिटी अपडेट


Xiaomi Redmi 6A और Redmi 6 के लिए अपडेट रोल-आउट करना शुरू हो गया है। इस अपडेट में स्मार्टफोन्स के लिए दिसंबर 2018 सिक्योरिटी पैच भी शामिल किया है। एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड यह MIUI 10 अपडेट एंड्रॉइ़ड सिक्योरिटी पैच के साथ-साथ कुछ अन्य समस्याओं के फिक्स भी लेकर आती है। 400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

MSP की रिपोर्ट के मुताबिक, अपडेट का साइज 450MB है और यह दोनों डिवाइस के लिए कई सिक्योरिटी और बग फिक्स लेकर आती है। अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए दी जा रही है, जिसका मतलब है कि आपको यह अपडेट प्राप्त होने के साथ ही इसकी नोटिफिकेशन भी मिल जाएगी। आप इस अपडेट को खुद से डाउनलोड कर इंस्टॉल भी कर सकते हैं।

from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2RTyXcB
via IFTTT