30 जनवरी को इंदौर में जीएसटी सरलीकरण प्रयोजन हेतु वाणिज्यिक कर मंत्री के साथ होगी मीटिंग, बुरहानपुर के सीए एवं कर सलाहकार करेंगे शिरकत

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश शासन, वाणिज्यिक कर विभाग के मंत्री माननीय बृजेंद्र सिंह राठोर द्वारा 30 जनवरी 2019 बुधवार को इंदौर के नक्षत्र में जीएसटी सरलीकरण हेतु आहुत की गई मीटिंग में संभाग की 4 एसोसिएशन में से नुमाइंदगी के लिए बुरहानपुर से सीए पंकज सोमैया और सेंधवा के कर सलाहकार बी एल जैन का चयन विभागीय स्तर पर किया गया है। उक्त दो महानुभवों मंत्री जी के साथ मीटिंग में शिरकत करके चारों एसोसिएशन की नुमाइंदगी करेंगे। टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यदि किसी व्यापारी को जीएसटी के संबंध में यदि कोई विशेष समस्या या विशेष कठिनाई हो तो वह सीए पंकज सोमैया से व्यक्तिगत भेंट करके या मोबाईल नंबर 98260 75799 पर सम्पर्क कर सकता है। टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यदि किसी व्यापारी को जीएसटी के संबंध में यदि कोई विशेष समस्या या विशेष कठिनाई हो तो वह सीए पंकज सोमैया से व्यक्तिगत भेंट करके या मोबाईल नंबर 98260 75799 पर सम्पर्क कर सकता है।



from New India Times http://bit.ly/2WsvWj1