रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ झाबुआ (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सरकार किसानों को लेकर सख्त है और जय किसान फसल ऋण माफी योजना में लापरवाही बरतने वालों पर एक के बाद एक धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही है अभी हाल ही में दो सागर और कटनी में सरकारी बैंकों के प्रबंधकों पर एफ आई आर दर्ज भी की गई है और लापरवाही ढिलाई बरतने पर पांच कलेक्टर सतना ग्वालियर अनूपपुर भिंड सागर को अल्टीमेटम दिया गया है और बताया जा रहा है कि किसानों की कर्ज माफी के आवेदन 70 फ़ीसदी कम आये हैं जिसको लेकर सीएम कमलनाथ खासे नाराज है ! सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जन किसान फसल ऋण योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टरों से समय पर ऋण माफी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं और कलेक्टरों से कहा गया है की पात्र किसानों से आवश्यक दस्तावेज ही लिया जाए कुछ जिलों में कर्ज माफी की कार्यवाही में लापरवाही की रिपोर्ट मिलने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों से समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिलों में स्थापित नियंत्रण कक्ष में किसानों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल किया जाए उन्होंने कलेक्टरो को निर्देश दिए हैं कि वह स्वय किसानों की पीड़ा को समझते हुए जिम्मेदारी लेकर इस कार्य को पूरा करें ढिलाई बरतने पर कार्यवाही की जाएगी।
from New India Times http://bit.ly/2RoAdAh

Social Plugin