दुनिया का पहला 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा Sony Xperia XZ4


लीक रिपोर्ट के मुताबिक Sony Xperia XZ4 को 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को MWC 2019 में पेश किए जाने की उम्मीद है। इंटरनेट पर स्मार्टफोन की एक इमेज देखी गई है जिसमें 18:9 और 16:9 को 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाले स्मार्टफोन से कंपेयर करके दिखाया गया है। 400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Xperia XZ4 में 6.5-inch OLED डिस्प्ले के साथ QHD+ रिजॉल्यूशन हो सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 के साथ 4जीबी की रैम हो सकती है। इसके अलावा फोन में 64जीबी की स्टोरेज हो सकती है।  स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 9 पाई के साथ पेश किया जा सकता है। सोनी ने MWC 2019 में 25 फरवरी को एक इवेंट का आयोजन किया है।

from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2HhKDlu
via IFTTT