Vivo V11 Pro का अपग्रेडेड वर्जन फरवरी में हो सकता है लॉन्च


91mobiles के सोर्स का दावा है कि Vivo V11 Pro का यह अपग्रेड फरवरी के अंत तक दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन में इंडस्ट्री के पहले तीन से चार ऐसे फीचर्स होंगे, जो पहले किसी स्मार्टफोन में नहीं दिए गए होंगे। 400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.


Vivo V11 Pro को भारत में 25,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फ़िलहाल अभी इसका नाम कन्फर्म नहीं हुआ है.वीवो X21 के अपग्रेड को कंपनी ने X23 के नाम से पेश किया था। ऐसा हो सकता है कि कंपनी V11 Pro के इस अपग्रेड को V13 Pro के नाम से लॉन्च करे।यह अपकमिंग स्मार्टफोन 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये की कीमत के बीच लॉन्च हो सकता है।

from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2RW0eeo
via IFTTT