Realme 2 Pro और Realme U1 स्मार्टफोन के कीमतों में हुई बम्पर कटौती


Realme अपने फैन्स को खुश करने और स्मार्टफोन यूजर्स को Realme फोन सस्ते में प्रदान करते हुए कंपनी ने अपने 3 हिट स्मार्टफोंस की कीमत में कमी की है। आने वाली 20 जनवरी से लेकर 23 जनवरी की रात तक रियलमी के इन तीनों स्मार्टफोन को नए दामों पर खरीदा जा सकेगा। 400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Realme U1 पर भी 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। तीन दिन तक फोन के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में तथा 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह 4230एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करते वाले रियलमी के बजट स्मार्टफोन रियलमी सी1 की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद 7,499 रुपये की कीमत वाले रियलमी सी1 को 6,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। रियलमी 2 प्रो की कीमत पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। भारतीय बाजार में रियलमी 2 प्रो के तीन मॉडल पेश किए गए हैं जो 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी, 6जीबी रैम/64जीबी मैमोरी व 8जीबी रैम/128जीबी मैमोरी सपोर्ट करते हैं। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 13,990 रुपये, 15,990 रुपये और 17,990 रुपये है। लेकिन ऑफर के तहत इन्हें 12,990 रुपये, 14,990 रुपये व 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।



from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2HjF5a0
via IFTTT