200रु से कम कीमत में Jio के बेस्ट प्लान


आज हम आपको Jio के ऐसे प्लान के बारें बतायेंगें जिनकी कीमत 200रु से भी कम हैं | इन प्लान्स की वैधता एक महीने के लिए है| Jio के पाास काफी सस्ते और अच्छे प्लान हैं जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद हैं।

49 रु का प्लान
यह प्लान केवल JioPhon उपभोक्ताओं के लिए है.यह प्लान जियोफोन 1 और जियोफोन 2 दोनों के लिए वैध है। इस प्लान में आपको 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाता है। वहीं एसएमएस भी मुफ्त है।इसके तहत सभी तरह की लोकल और एसटीडी कॉलिंग मुफ्​त मिलेगी।   400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

99रु का प्लान
इस प्लान में हर रोज 500 एमबी डाटा मिलेगा। यह प्लान भी 28 दिनों के लिए वैध है. इस प्लान में भी आपको हर तरह की नेशनल कॉलिंग फ्री मिलेगी। वहीं रोमिंग शुल्क भी नहीं है। इसके अलावा महीने भर में आपको 300 एसएमएस मुफ्त मिलेगा।

153रु का प्लान
यह प्लान भी जियोफोन के लिए ही है। इसमें 28 दिनों की वेलिडिटी मिलेगी।इमसें हर रोज आपको 1.5जीबी 4जी डाटा मिलेगा।प्लान में अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल फ्री दिया जा रहा है। 153 रुपये के इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस और जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

98रु का प्लान
जियो 98 रुपये का यह प्रीपेड मंथली प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इसमें पूरे महीने के लिए कुल 2जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है जो 4जी की स्पीड पर रन करता है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल और 300एसएमएस फ्री दी जा रही है जो रोमिंग में भी फ्री रहती है।

149रु का प्लान
यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है। इसमें हर रोज 1.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस प्लान में हर रोज 100 एसएमएस मुफ्त दे रही है। आपको सभी नेशनल और लोकल अनलिमिटेड कॉलिंग मुफ्त मिलेगी। रोमिंग के दौरान भी कोई ​शुल्क नहीं लगेगा।   400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

198रु का प्लान
यह प्लान भी 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत कंपनी 2जीबी डाटा प्रतिदिन दे रही है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल फ्री दी जा रही है जो रोमिंग में भी फ्री रहती है। साथ ही जियो के इस प्लान में हर दिन 100एसएमएस भी प्राप्त होंगे।


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2Rdyduo
via IFTTT