12GB रैम के साथ लॉन्च होगा Vivo Apex 2019, और भी है शानदार फीचर


Vivo ने चीन में Apex 2019 concept smartphone को पेश कर दिया है।Apex 2019 सेकंड जनरेशन नेक्स स्मार्टफोन है। हम आपको यहां इस स्मार्टफोन में आने वाले कुछ नए फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। Apex 2019 में 6.39इंच एमोलेड डिस्प्ले है। इसे अगले महीने होने वाले MWC 2019 में पेश किया जा सकता है।  400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855SoC है। इस स्मार्टफोन में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज होगी। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग मैकेनिज्म के साथ आएगा।  इस स्मार्टफोन की पूरी डिस्प्ले ही फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह फोन 5G सपोर्ट करेगा। फोन के बैक में 12+13MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मैग्नेटिक कनेक्टर दिया गया है जिससे फोन चार्ज कर सकते हैं। स्मार्टफोन के फ्रंट में एलीवेटिंग सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2WhpJ9F
via IFTTT