Vodafone Idea ने हाल ही में अपने यूजर्स को मैसेज भेजकर इंटरनेशनल कॉल से हो रहे फ्रॉड की जानकारी दी है। वोडाफोन आइडिया की ओर से भेजे जा रहे मैसेज में यूजर्स से कहा जा रहा है कि अगर आपके पास कोई संदिग्ध इंटरनेशनल या नेशनल कॉल आती है तो आप तुरंत उसकी शिकायत करें।
TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार अगर वोडाफोन आइडिया यूजर्स के पास इंटरनेशनल कॉल या इंडियन नंबर व बिना नंबर के (Unkown) कॉल आ रही है तो वह टोल-फ्री नंबर 1800-110-420 और 1963 पर इसकी जानकारी दे सकते हैं.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2zM9tnt
via
IFTTT
Social Plugin