सड़क हादसों में हुई कई लोगों की मौत

आगरा,  सड़क हादसों में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित आठ लोगों की मौत हो गई।  पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम आगरा-अलीगढ़ रोड पर खंदौली के नजदीक एक एसयूवी कार सामने से ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया तथा एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हुई। हादसे के वक्त एसयूवी कार अलीगढ़ से आगरा जा रही थी तथा आलुओं से लदा ट्रक हाथरस की ओर जा रहा था।

पुलिस ने कहा कि दूसरी घटना में फैजाबाद से गाजियाबाद की ओर जा रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

from News85.in https://ift.tt/2QDUw07