भारतीय टेलीकॉम सेक्टर के में हो रही टैरिफ वॉर का अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सिर्फ रिलायंस Jio ही है. रिलायंस जियो ने दूसरी सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपने प्लान और डेटा में बदलाव करने के लिए मजबूर कर दिया है. तो वहीं हर महीने वोडाफोन, भारती एयरटेल अपने प्लान में बदलाव कर रहें हैं.
रिलायंस Jio के अगर 2 जीबी प्लान की बात करें तो लिस्ट काफी लंबी है. प्लान्स की कीमत 198 रुपये से लेकर 498 रुपये तक है. जियो के 198 रु के प्लान में रोजाना 2जीबी 4जी डेटा जहां 28 दिनों की वैधता. वहीं अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस और जियो एप्स मुफ्त में |
---advertisment----
पायें 400रु का Paytm बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
Jio के 398 रु के प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस, मुफ्त में जियो एप्स. प्लान की वैधता 70 दिनों की है. इस दौरान यूजर्स को 140 जीबी का फायदा मिल सकता है वहीं FUP लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी. 448 रु के प्लान में रोजाना 2 जीबी 4 जी डेटा वो भी 84 दिनों के लए. प्लान में कुल 168 जीबी डेटा का फायदा. 498 रु के प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा और 91 दिनों की वैधता. इस दौरान कुल डेटा 182 जीबी 4 जी डेटा. प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस और मुफ्त में जियो एप्स.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Snkx0W
via
IFTTT
Social Plugin