Asus ROG गेमिंग स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च




Asus ने अपने सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन में हाय एंड स्पेक्स दिए गए हैं तो वहीं कुछ ऐसे फीचर्स भी जिन्हें दुनिया का सबसे पहला फीचर देने वाला फोन कह सकते हैं. हैंडसेट को कुछ गेमिंग एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किया गया है.

---advertisment----
पायें 400रु का Paytm बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

फोन की कीमत 69,999 रुपये है और फोन 29 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इस डिवाइस को नो कॉस्ट ईएमआई यानी की हर महीने 5,833 रुपये देकर खरीदा जा सकता है. एक्सेसरीज की अगर बात करें तो प्रोफेशनल डॉक को जहां 5499 रुपये में दिया जा रहा है जो वहीं जॉय स्टीक को 5,999 रुपये, ट्विनव्यू डॉक को 21,999 रुपये और डेस्कटॉप डॉक को 12,999 रुपये. अंत में रॉग फोन केस की कीमत 2499 रुपये है.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2E6K9w8
via IFTTT