Gionee स्मार्टफोन कंपनी के मालिक ने जुए में हारे 1 खरब रुपये




Gionee दिवालियेपन की कगार पर है और हो सकता है कि कंपनी बंद भी हो जाए. जी हां दरअसल कंपनी आजकल काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में फिलहाल कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन चीनी वेबसाइट Jiemian ने कहा कि जियोनी के चेयरमैन Liu Lirong की जुए की लत कंपनी पर भारी पड़ती दिख रही है. दरअसल जियोनी के चेयरमैन Liu Lirong इस दौरान करीब 1 खरब रुपये हार गए.

---advertisment----
पायें 400रु का Paytm बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

बता दें कि ये मामला तब सामने आया जब ये पता चला कि जियोनी अपने सप्लायर्स को पेमेंट देने में कामयाब नहीं हो पाई. Jiemian के मुताबिक करीब 20 सप्लायरों ने 20 नवंबर को शेनजेन इंटमीडिएट पीपल्स कोर्ट में दिवालियेपन का आवेदन दिया है.




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Slu1d5
via IFTTT