Honor 8C भारत में लॉन्च हुआ




Huawei के ई ब्रैंड Honor ने भारत में ऑनर 8C लॉन्च कर दिया है | इस डिवाइस की सबसे खास बात ये है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. पहली बार ऑनर 8C में क्वालकॉम का चिपसेट इस्तेमाल किया गया है.

---advertisment----
पायें 400रु का Paytm बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

Honor 8C को 15,000 रुपये के बजट में रखा गया है. फोन में 6.26 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है जो EMUI 8.2 आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. फोन में 4000mAh की बैटरी है. ऑनर 8C की कीमत 11,999 रुपये जो 32 जीबी वेरिएंट में आता है. वहीं 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Ea3i00
via IFTTT