बलिया। जिला जज प्रमोद कुमार पंचम के निर्देश पर ददरी मेला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर से महिलाओं और बच्चों के अधिकार के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताकर जागरूक किया गया. इसके बाद पूरे मेला क्षेत्र में इससे सम्बन्धित पम्पलेट का वितरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तरफ से हुआ.
प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के अधिकार उनको मिलना चाहिए. उनको कमजोर समझ कर उनके अधिकार से अलग नहीं किया जा सकता. इससे सम्बन्धित यदि कोई मामला हो तो प्राधिकारण के कार्यालय में लाया जाना चाहिए. वरीयता के आधार पर इसको लिया जायेगा और कार्यवाही करायी जायेगी. शिविर के बाद विधिक जागरूकता के लिए पूरा मेला क्षेत्र में पम्पलेट का वितरण कराया गया. कर्णवाल ने कहा कि 5 दिसम्बर तक शिविर के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर जागरूकता शिविर लगायी जायेगी. अधिक से अधिक संख्या में आकर विधिक जानकारियां निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है.
The post महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने पर जोर appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2zzZmC1
via IFTTT
Social Plugin