सहतवार(बलिया)। बच्चे के जन्म दिन पर ग्राम सभा सुहवल के समाजसेवी टुनटुन मिश्र व उनके लड़के रुद्र द्वारा ग्राम सभा के 101 वृद्ध, विधवा व असहाय लोगों में कम्बल वितरण कर जन्मदिन मनाया. ठण्ड के मौसम मे कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.
टुनटुन मिश्र के पहले केवल तीन लड़किया ही थी. बड़ी मनौती के बाद इनका लड़का पैदा हुआ. जिसका नाम रुद्र रखे. तभी से लड़के के जन्म दिन पर हमेशा गरीब व असहाय लोगों को कुछ न कुछ समान भेट देते है.
इस अवसर पर ईश्वर दयाल मिश्र, शिव बिहारी मिश्र, मुन्ना प्रसाद, विजय मिश्र, अशोक मिश्र, नीरज मिश्र, राणा सिह, जीउत राम, अवनिश मिश्र, गुलाब गोंड, रितेश मिश्र, राजू मिश्र आदि अन्य लोग उपस्थित थे.
The post समाजसेवी ने असहायों में कम्बल वितरित कर मनाया बेटे का जन्म दिन appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2PbG22Q
via IFTTT
Social Plugin