पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (मप्र), NIT:
माननीय सरिता सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के मार्गदर्शन में अपर सत्र न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अतुल खंडेलवाल के निर्देशानुसार ग्राम तिरला के सामुदायिक भवन मेें विधिक सेवा जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी रेखा द्विवेदी, अध्यक्षता ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्रीअंशुमन सिंह चड्डार, चाय एनजीओ प्रोजेक्ट कोडिनेटर सुश्री शिल्पा सिंह, पेरालीगल वालेंटियर श्रीमती लेखा शर्मा, संजय शर्मा, पवित्रा चौहान उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्रीमती द्विवेदी जी ने अपने उद्बोधन मेें कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्र में साक्षर होनी चाहिए खास कर कानून संबंधित जानकारी भी होनी चाहिए ताकि महिलाएं किसी भी उत्पीड़न का शिकार नहीं हो सकें आज की नारी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार होगी तभी सफल होगी। महिलाओं को न्याय के लिए न्यायालय जाने से पहले विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मध्यस्थता अपनाएं, इसमें विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं समाधान होता है।
पेरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती लेखा शर्मा ने विधिक सेवा प्राधिकरण से हम क्या लाभ ले सकते है और हम कानूनी अधिकार कैसे प्राप्त कर सकते है इस विषय पर बताया।
पेरालीगल संजय शर्मा, पवित्रा चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2BVI9o4


Social Plugin