मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ बुरहानपुर (मप्र), NIT:
आदर्श विद्या पीठ की संस्थापक एवं प्राचार्य श्रीमती साधना शाह को शिक्षा के क्षेत्र में 26 वर्षों की तपस्या एवं योगदान के परिणाम स्वरूप मुम्बई में तेजस्वी नारी शक्ति इंटरनेशनल एवार्ड मिलने तथा 9 एवं 10 दिसंबर को मलेशिया में 57 देशों की अंतर्राष्ट्रीय यूसीमास एवं अबेकस मैथेमेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु हर्षवर्धन मुरली मनोहर तोदी तथा रजत रोहित पोद्दार को सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने अपनी ओर से तथा भाजपा संगठन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसी तरह ग्राम इच्छापुर की शाला के दो छात्र मनीष संजय पाटील और प्रथमेश सुनील सोनार ने 2018 में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में केले के छिलके से जानवरों का चारा बनाने का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था। अब दोनों ही छात्र राष्ट्रीय स्तर पर ओड़िशा के भुनेश्वर में अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे। निश्चय ही इन दोनों छात्रों ने ज़िले का नाम रौशन करने वाले इन होनहारों को भी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने अपनी ओर से एवं भाजपा संघटन की ओर बधाईयां दी हैं।
from New India Times https://ift.tt/2zL8R1s

Social Plugin