Vodafone ने लॉन्च किए दो बेहद ही सस्ते अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाले प्लान


Vodafone ने नए प्रीपेड पैक लॉन्च किए हैं। Vodafone ने 99 रुपये और 109 रुपये के प्रीपेड पैक लॉन्च किए हैं। दोनों ही प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ आएंगे। इनकी वैधता 28 दिनों की होगी. Vodafone के इन प्लान में मिलने वाली मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं है। ये प्लान दैनिक और साप्ताहिक मुफ्त कॉल सीमा के साथ आएंगे।

इस ट्रिक से पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

दोनों ही नए प्लान में सब्सक्राइबर को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी। यह जानकारी टेलीकॉम टॉक ने दी है। इसके अतिरिक्त 109 रुपये वाले वोडाफोन प्लान में इस्तेमाल के लिए 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा भी दिया जाएगा। वोडाफोन सब्सक्राइबर हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट मुफ्त कॉल कर पाएंगे और सप्ताह में इसकी सीमा 1,000 मिनट होगी। इसके अतिरिक्त यूज़र 28 दिनों तक 100 अलग नंबर पर ही कॉल कर पाएंगे।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2xVFB6X
via IFTTT