नरेंद्र इंगले, जामनेर /जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
भारत के पूर्व राष्ट्रपती स्व ए पी जे अब्दूल कलाम का जीवन हमारे युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायी है, स्व कलाम ने तकनिकि क्षेत्र से जुडकर राष्ट्रनिर्माण में जो योगदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है, ऐसा प्रतिपादन प्रिन्सिपल श्री वी वी भास्कर ने किया है। जामनेर के स्व जी डी एम कला के आर एन नवलखा कामर्स तथा एम डी धारीवाल साइंस महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपती स्व ए पी जे अब्दूल कलाम की जयंती पर आयोजित वाचन प्रेरणा दिवस के उपलक्ष्य में श्री भास्कर ने उक्त विचार व्यक्त किए।
प्रिन्सीपल की उपस्थिति में प्रो शिरीष पाटील, प्रो आक्षय घोरपडे, प्रो किरण पाटील, प्रो सी यू कुलकर्णी, प्रो प्रमीला महाजन, प्रो संभाजी पाटील, प्रो बी एल बाविस्कर, मोहन सारस्वत, अरुन्धती देशमुख, विट्टल रिछवाल ने स्व कलाम कि प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें अभिवादन किया।
क्रीडा स्पर्धा में काॅलेज का रहा बोलबाला
जिला स्तर पर संपन्न आंतर महाविद्यालय स्पर्धाओं में जामनेर काॅलेज का बोलबाला रहा। एच जे थिम काॅलेज जलगांव में आयोजित वाली बाल स्पर्धा में हितेश पाटील, वैभव माली व, सागर फीरके इन छात्रों का विभाग स्तर पर चयन किया गया। वहीं शेंदुर्नी काॅलेज में आयोजित कुश्ती स्पर्धा मे राहुल काले, गौरव चौधरी, प्रशांत पाटील विजेता रहे, वहीं मोसिम शेख को विश्वविद्यालय स्तर के लिए चुना गया। जलगांव के आई एम आर कालेज में आयोजित शतरंज स्पर्धा मे भी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
from New India Times https://ift.tt/2AdKpGC

Social Plugin